IOA के 141वें सत्र में लिया गया टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का नाम

By: Shilpa Mon, 16 Oct 2023 6:52:47

IOA के 141वें सत्र में लिया गया टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली का नाम

मुम्बई। क्रिकेट के लिए 16 अक्टूबर 2023 का दिन ऐतिहासिक रहा । भद्रजनों के खेल की ओलंपिक में 128 साल बाद वापसी पर मुहर लगी। 2028 में लॉस एंजिलिस में ओलंपिक होगा तब क्रिकेट भी इसका हिस्सा होगा। ओलंपिक में 1900 में आखिरी बार क्रिकेट हुआ था। इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) का 141वां सत्र मुंबई में आयोजित हुआ। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के दौरान भारतीय क्रिकेट और पूर्व कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता का उदाहरण दिया गया।

इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज और लॉस एंजिलिस ओलपिंक के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी ने कहा, “हम दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल का स्वागत करके रोमांचित हैं, जिसके दुनिया में ढाई अरब से अधिक प्रशंसक है। आपमें से कुछ सोच रहे होंगे कि लॉस एंजिलिस में क्यो? अमेरिका में क्रिकेट के प्रसार को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं और इस साल मेजर लीग क्रिकेट बेहद सफल रही।”


किया विराट कोहली का जिक्र

निकोलो कैम्प्रियानी ने इसके बाद विराट कोहली का जिक्र किया, “इसके अलावा युवाओं के लिये खेल को प्रासंगिक बनाये रखने के लिए डिजिटल मौजूदगी जरूरी है और यहां मेरे दोस्त विराट कोहली के सोशल मीडिया पर 34 करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं। वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे एथलीट है। लेब्रोन जेम्स (एनबीए बास्केटबॉल स्टार), टॉम ब्रैडी (अमेरिकी फुटबॉल आइकन) और टाइगर वुड्स (अमेरिकी गोल्फ लीजेंड) के मिलाकर इतने फॉलोअर्स हैं।”

विराट कोहली का नाम लेना चौंकाने वाला नहीं

कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली के नाम का उल्लेख चौंकाने वाला नहीं है। वर्तमान में उनसे बड़ा क्रिकेटर शायद ही कोई है। वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 25 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 77 शतक हैं। भारत ही नहीं दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर हैं। कप्तान के तौर पर भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए उनका योगदान शानदार रहा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com